
दिल्ली:- कर्तव्य_पथ पर CRPF, SSB और BSF की महिला कर्मियों ने ‘नारी शक्ति’ कौशल का प्रदर्शन किया
इन महिला कर्मियों ने अपनी मोटरसाइकिलों पर बेहद कठिन करतबों को मिनटों में कर कर दिखाया, वो भी इतनी सरलता और आत्मविश्वास के साथ कि आप कुछ क्षणों के लिए पलक झपकना भूल जाएंगे।
