


चंदौली। बढ़ती गर्मी को देखते हुए अलीनगर थाना परिसर में मंगलवार को एक सराहनीय पहल करते हुए थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने प्याऊ सेवा की शुरुआत की। उन्होंने खुद मटका खरीदा, पानी भरवाया और फरियादियों को बताशा व ठंडा पानी पिलाकर गर्मी से राहत दी।

इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि “थाने में प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं, जिनमें कई गरीब और जरूरतमंद होते हैं जो पानी की बोतल भी नहीं खरीद सकते। इस प्याऊ का उद्देश्य यही है कि कोई भी प्यासा न लौटे।”
उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि मटकों में पानी हमेशा भरा रहे और सभी को हर समय ठंडा पानी उपलब्ध हो।
यह छोटा सा प्रयास न सिर्फ फरियादियों को राहत दे रहा है, बल्कि यह संदेश भी दे रहा है कि पुलिस न सिर्फ कानून की रखवाली करती है, बल्कि जन सेवा और संवेदनशीलता में भी आगे है।
यह पहल पुलिस और जनता के बीच विश्वास की डोर को और मजबूत करती है।