चंदौली जिले के सबसे व्यस्ततम मिनी महानगर में पुलिस के जवानों ने निरंतर भ्रमण कर स्थानीय जनता को सुरक्षा का अहसास दिलाया। यह भ्रमण केवल तीज त्यौहार को लेकर नहीं बल्कि नए कप्तान के आदेश पर किया गया। पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार सीओ और कोतवाल सहित सभी पुलिस जवानों ने जीटी रोड और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सक्रियता दिखाई।
सुबह, दोपहर और शाम तीनों समय पुलिस का यह भ्रमण जारी रहा, जिससे स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई। पुलिस के जवानों ने न केवल ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया बल्कि संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी। इसके अलावा, छोटे-बड़े व्यापारियों और राहगीरों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को भी सुना और तत्काल समाधान के लिए आश्वासन दिया।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखना और जनता के बीच पुलिस की उपस्थिति को सुनिश्चित करना था। पुलिस के इस सक्रिय रवैये से जहां एक ओर अपराधियों में भय का माहौल बना, वहीं दूसरी ओर आम जनता ने पुलिस की इस पहल की सराहना की। स्थानीय निवासियों का मानना है कि ऐसे प्रयासों से चंदौली जिले में सुरक्षा और शांति बनी रहेगी।