RS Shivmurti

बाइक लेकर भागने वाला गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया। मुखबिर की सूचना पर रोहनिया पुलिस ने चोरी से बाइक लेकर भागने वाले मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अजय मौर्य को मंगलवार की शाम को लठिया बाईपास स्थित तिराहे से औढ़े की तरफ जाते समय गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपित अजय मौर्य ने बताया कि यह हीरो स्पेलेण्डर मोटर साइकिल मुन्ना लाल की है जिसको मैंने उनके कारखाने से उनके भाई के साले को बाइक पर बैठाकर बच्छांव गया जहां पान की दुकान पर उतारकर बाइक लेकर भाग गया था।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  देवदीपावली की तैयारियों के दृष्टिगत मंत्री रविंद्र जायसवाल की समीक्षा
Jamuna college
Aditya