नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं ककरमत्ता के लोग

वाराणसी। वाराणसी नगर निगम में 100 वार्ड है जिसमें से सबसे ज्यादा परेशान वार्ड नंबर
38 ककरमत्ता के निवासी हैं। चुनाव बीते एक साल पूरा हो गया लेकिन इस एक साल में ककरमत्ता दक्षिणी व उत्तरी वालों को साफ
पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है। ताजा मामला मचान रेस्टोरेंट के पास का है जहां पर पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग 10 दिन पहले मेन सीवर लाइन तोड़ दिया गया वहीं से सीवर का दूषित पानी पेयजल की पाइप लाइन में
मिलकर के लोगों
के घरों में नल के माध्यम से आ रहा है, तथा क्षेत्र में जितने भी पुराने
मकान एवं निचले स्थान है वहां पर सीवर का पानी जमा हुआ है।
पीने के साफ पानी के लिए जनता एकदम परेशान है जो लोग भूल
चुक से सीवर का पानी पी ले रहे हैं। वह अपनी मेहनत की कमायी
डाक्टर के पास जाकर और अस्पताल में जाकर गवां रहे हैं। कहने
तो कई लोग वार्ड नंबर ३८ ककरमत्ता का पार्षद प्रतिनिधि बनकर
घूमते रहते हैं किंतु इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए कभी भी प्रयासरत नहीं दिखते हैं।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti