इकाइयों के विभागीय स्तर पर एनओसी के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करा लिया जायेगा-उपायुक्त
Editor
खबर को शेयर करे
वाराणसी। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया कि निवेशकों द्वारा जनपद वाराणसी के साथ पड़ोसी जनपद में भी अपने इकाई के स्थापना हेतु जमीन की तलाश की जाती है तथा अपेक्षाकृत सस्ती दर पर भूमि की अन्यत्र उपलब्धता होने की दशा में इकाई जनपद वाराणसी के बाहर स्थापित हुई है। जबकि ज्यादातर इकाईयों का मुख्य कार्यालय जनपद वाराणसी में ही स्थित है, परन्तु उनकी कार्यशाला जनपद चंदौली, जौनपुर और मिर्जापुर में स्थित है, जिस वजह से एमओयू जनपद वाराणसी में हस्ताक्षर किया गया, परन्तु उसकी गणना अन्य जनपद में की जायेगी।
उन्होने बताया कि सम्बन्धित विभागों में कुल 495 एमओयू हस्ताक्षर हुए, जिसमें 104 परियोजनाएं धनराशि रू० 18976.72 लाख की जी०बी०सी० हेतु तैयार है, जिसमें 36 परियोजनाएं क्रियाशील है। 13 परियोजनाएं लम्बित है के सम्बन्ध में बताया कि मेसर्स सुख सम्पत रिसार्ट प्रा०लि०, रेंजेन्सी हॉस्पिटल, मेसर्स सूर्यार्फासिटक्ल, स्वास्तिक इण्टरप्राईजेज, प्रोफेन्सल एण्ड मैनेजमेन्ट स्कील फार टेक्निकल एजुकेशन एवं मेसर्स लाजिस्टिंग एण्ड वेयर हाउसिंग कॉम्पलेक्स सहित 6 परियोजनाओ से सम्बन्धित विभागों द्वारा आपत्तियां का निस्तारण कर लिया गया है। 07 परियोजनाओ के अभी भी सम्बन्धित विभागों के स्तर पर लम्बित है। इन लम्बित प्रकरणों को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर तत्काल लम्बित कार्यवाही पूर्ण कराये जाने निर्देशित किया गया है,जिसे शीघ्र ही पूर्ण करा लिया जायेगा।