ईरान की फैजा नाम की लड़की मुरादाबाद में रहने वाले यूट्यूबर दिवाकर कुमार को दिल दे बैठी। दोनों के बीच लगभग 3 सालों तक बातचीत होती रही। दोनों ने शादी का फैसला किया तो दूरी बीच में आ गई। लेकिन जुनून ऐसा कि फैजा ने ईरान से मुरादाबाद आकर प्रेमी के साथ सगाई कर ली।
लव स्टोरी की खूब हो रही चर्चा…
#यूपी के मुरादाबाद में ये लव स्टोरी चर्चा में बनी हुई है। ईरान से भागकर आई फैजा वीजा पर अपने अब्बू के साथ भारत आई हैं और यूट्यूबर दिवाकर के यहां ठहरी हुई हैं। आपको बता दें कि दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों के बीच बेशुमार प्यार होने के बाद दोनों ने शादी करने की ठान ली।
#Up
#Moradabad