RS Shivmurti

शादी का जुनून ऐसा कि फैजा ने ईरान से मुरादाबाद आकर प्रेमी के साथ सगाई कर ली..

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

ईरान की फैजा नाम की लड़की मुरादाबाद में रहने वाले यूट्यूबर दिवाकर कुमार को दिल दे बैठी। दोनों के बीच लगभग 3 सालों तक बातचीत होती रही। दोनों ने शादी का फैसला किया तो दूरी बीच में आ गई। लेकिन जुनून ऐसा कि फैजा ने ईरान से मुरादाबाद आकर प्रेमी के साथ सगाई कर ली।

RS Shivmurti

लव स्टोरी की खूब हो रही चर्चा…

#यूपी के मुरादाबाद में ये लव स्टोरी चर्चा में बनी हुई है। ईरान से भागकर आई फैजा वीजा पर अपने अब्बू के साथ भारत आई हैं और यूट्यूबर दिवाकर के यहां ठहरी हुई हैं। आपको बता दें कि दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। दोनों के बीच बेशुमार प्यार होने के बाद दोनों ने शादी करने की ठान ली।

#Up
#Moradabad

इसे भी पढ़े -  काशी नरेश कुंवर अनंत नारायण ने भगवान जगन्नाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की
Jamuna college
Aditya