जिसे समझा मृत वह उठकर भागा

खबर को शेयर करे

रेलवे यार्ड की घटना बना चर्चा का विषय


डीडीयू नगर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास ट्रैफिक अस्पताल के पीछे रेलवे लाईन के किनारे शनिवार की शाम सात बजे के करीब 55 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति अचेत हालत मिला।इस दौरान उसे देखने वालों का तांता लग गया। लोगों ने समझा कि अंधेर की मौत हो गई है। देखते ही देखते मौत की सूचना नगर क्षेत्र में फैल गई। मौत की सूचना पर रेलवे चौकी प्रभारी,कस्बा चौकी प्रभारी, राजकीय रेलवे पुलिस, आरपीएफ मौके पर पहुंच गयी है।अचेत व्यक्ति को मृत समझ कर बांधने लगे। तभी अचेत व्यक्ति अपने आप को बंधता हुआ हुआ महसूस होने उठकर भागने लगा।यह देखकर मौजूद लोग भौंचक हो गए और वापस हों गये। जिसकी चर्चा नगर में होती रही।

इसे भी पढ़े -  सपा का सिगरा स्टेडियम का नाम बदलने के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन
Shiv murti
Shiv murti