
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बाबा विश्वनाथ की चरणों में समर्पित किया
140 करोड़ देशवासियों की एकता ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बनी-नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सवाल पूछने वाले विपक्षी दलों पर हमला बोला
नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है, दुश्मनों के सामने कालभैरव भी बन जाता हैं
पीएम मोदी ने भारत में बने सामानों का अधिकाधिक उपयोग कर, मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिए जाने हेतु लोगों से लोगों का आह्वान किया
पीएम मोदी ने कहा कि, यूपी सरकार ने अपराधियों में खौफ भर दिया, इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार को बधाई भी दी
भारत में निर्मित हथियार जल्द ही हमारी सेनाओं की ताकत बनेंगे-प्रधानमंत्री
बैंक के लोग केवाईसी का काम पूरा करने के लिए स्वयं हर ग्राम पंचायत तक पहुंच रहे हैं, अब तक एक महीने में एक लाख बैंक, पंचायतों में जा चुके हैं
काशी की आत्मा सनातन एवं पहचान वैश्विक है-मुख्यमंत्री
काशी दुनिया में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है-योगी आदित्यनाथ
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। सेवापुरी के ग्राम सभा बनौली में आयोजित कार्यक्रम में विशाल जन समूह को संबोधित किया। उन्होंने भोजपुरी में काशीवासियों का अभिवादन करते हुए कहा कि सावन का महीना हो काशी जैसा पवित्र स्थान हो देश के किसानों से जुड़ने को मिले इससे बड़ा सौभाग्य क्या होगा। उन्होंने कहा हम काशी के लोगन के प्रणाम करत हईं। आज आपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था सभी पीड़ित परिवारों को यह दुख सहने की हिम्मत दें। काशी के मेरे मालिकों मैंने अपनी बेटियों को वचन दिया था, वह भी पूरा हुआ। यह महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं। काशी में श्रावण मास के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ का यादव बंधुओं द्वारा किए जाने वाले जलाभिषेक का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि
सावन के पहले दिन यादव बंधु जल लेकर निकलते हैं तो अद्भुत भाव दृश्य पैदा होता है। मेरी भी काशी विश्वनाथ और मार्कण्डेय महादेव के दर्शन करने की बहुत इच्छा थी लेकिन मेरे वहां जाने से भक्तों को दिक्कत न हो इसके लिए यहीं से प्रणाम कर रहा हूं।
प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खातों में भेजी गई 20वीं किस्त की धनराशि की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश के किसानों के खाते में पौने चार लाख करोड़, यूपी के ढाई करोड़ किसानों को 90 हजार करोड़ और बनारस के किसानों के खाते में 900 करोड़ रुपए की सम्मान राशि डाली गई। उन्होंने कहा कि जब काशी से धन जाता है तो वह प्रसाद बन जाता है। विगत दिनों तमिलनाडु की अपने यात्रा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह वहां 1000 साल पुराने एक ऐतिहासिक मंदिर में गये थे, जिसे महान राजा राजेंद्र चोल ने बनवाया था। राजेंद्र चोल ने उत्तर भारत से गंगाजल लाकर उत्तर को दक्षिण से जोड़ा था। आज काशी तमिल संगमम जैसे प्रयासों के माध्यम से इसे आगे बढ़ाने का एक विनम्र प्रयास हो रहा है। देश की एकता की हर बात एक नई चेतना जगाती है और तभी ऑपरेशन सिंदूर सफल होता है। 140 करोड़ देशवासियों की एकता ही ऑपरेशन सिंदूर की ताकत बनती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य है जो जितना पिछड़ा उसे उतनी प्राथमिकता। तीन लाख करोड़ लखपति दीदी बनाने जा रहा हूं। यह आंकड़ा सुनकर ही सपा वाले साइकिल लेकर भाग जाएंगे।उन्होंने कहा कि 55 करोड़ लोगों के खाते खोले गए, जिन्होंने कभी बैंक नहीं देखी। अब इस योजना को 10 साल पूरे हुए हैं। अब बैंक का नियम है कि बैंक का केवाईसी करनी जरूरी है। मैंने बैंक वालों से कहा है कि लोग आएं बैंक में केवाईसी करें अच्छी बात है, लेकिन इसके लिए बैंक अभियान चलाये। उन्होंने बैंकों का अभिवादन करते हुए कहा कि बैंक के लोग आज केवाईसी का काम पूरा करने के लिए स्वयं हर ग्राम पंचायत तक पहुंच रहे हैं। अब तक एक महीने में एक लाख बैंक, पंचायतों में जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा। लेकिन दुर्भाग्य है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से अपने देश के भी कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि ये कांग्रेस पार्टी और उनके चेले चपाटे इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। मैं अपने भारतीयों से पूछना चाहता हूं कि आपको ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व है कि नहीं। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है, आप मुझे बताइए सिंदूर कभी भी तमाशा हो सकता है क्या। क्या कोई सिंदूर को तमाशा कह सकता है क्या? कोई मुझे बताए क्या आतंकवादियों को भी मारने के लिए इंजतार करना चाहिए क्या? सपा को फोन करूं क्या कि आतंकियों को मार दें क्या? यह नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है और समय आने पर दुश्मनों के सामने कालभैरव भी बन जाता है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने हमारे स्वदेशी हथियारों की क्षमता देखी। हमारी वायु रक्षा प्रणालियों, मिसाइलों और ड्रोनों ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ताकत साबित की है, खासकर ब्रह्मोस मिसाइलों ने। ब्रह्मोस मिसाइलों का निर्माण अब लखनऊ में किया जाएगा। अगर पाकिस्तान ने फिर कोई पाप किया तो यूपी में बनी मिसाइल आतंकियों को तबाह कर देंगी। कई प्रमुख रक्षा कंपनियां यूपी डिफेंस कॉरिडोर में अपने विनिर्माण संयंत्र स्थापित कर रही हैं। भारत में निर्मित हथियार जल्द ही हमारी सेनाओं की ताकत बनेंगे। आज यूपी विकास कर रहा है, तो इसके पीछे भाजपा सरकार की नीतियां हैं। यूपी में भाजपा सरकार ने अपराधियों में खौफ भर दिया। इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की सरकार को बधाई भी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक अस्थिरता का माहौल है। सभी देश अपने-अपने हितों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और इसीलिए भारत को अपने आर्थिक हितों के प्रति सजग रहना होगा। हमारी सरकार देश के सर्वोत्तम हित में हर संभव प्रयास कर रही है। जो लोग देश का भला चाहते हैं और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देखना चाहते हैं, चाहे वह कोई भी राजनीतिक दल हो, उन्हें अपने मतभेद भुलाकर स्वदेशी उत्पादों के प्रति संकल्प लेना चाहिए। हम केवल वही चीजें खरीदेंगे जो भारतीयों द्वारा बनाई गई हैं। हमें लोकल के लिए वोकल बनने की जरूरत है। उन्होंने देश के आम लोगों और व्यापारियों से स्वदेशी का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हर देश अपने-अपने आर्थिक हितों पर फोकस कर रहा है। ऐसे में हम भी संकल्प लें कि वही खरीदेंगे और वही बेचेंगे जिसे बनाने में किसी न किसी रूप में किसी भारतीय का पसीना बहा हो।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी काशी के नाम से अपनी आत्मीयता दे रहे तथा वैश्विक मंच पर पहचान बना चुकी प्रधानमंत्री के उनके काशी में जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का अपनी काशी में, सावन के ऐसे पावन पर्व पर आगमन हुआ है जब पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत के सामर्थ्य और भारत की शक्ति का एहसास किया है। देशवासी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि पहलगाम के आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया गया। यह माद्दा भारत में ही है। यह नया भारत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री अविनाशी काशी का संसद में प्रतिनिधित्व करते हैं। काशी की आत्मा सनातन एवं पहचान वैश्विक है। काशी दुनिया में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जब कोई प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में 51 बार आया होगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। पिछले 11 वर्ष में चार दर्जन से अधिक देशों ने उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान समर्पित किया है। लोककल्याण और विश्वकल्याण के लिए दुनिया उनकी दूरदर्शिता का लोहा मानती है। जुलाई में घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, नामीबिया, ब्राजील ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री जी को समर्पित करके 140 करोड़ भारतवासियों का गौरव बढ़ाया है।वाराणसी के लिए स्वीकृत हुईं 51 हजार करोड़ की परियोजनाएं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि इन वर्षों में वाराणसी के लिए 51 हजार करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत हुईं। इनमें से 34 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण पीएम के करकमलों से हो गया है, जो समग्र विकास की नई अवधारणा के साथ काशी को पहचान दिला रहे हैं। 16 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं प्रगति के अलग-अलग चरणों में हैं। इस बार भी प्रधानमंत्री 2200 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार अपनी काशी को दे रहे हैं। यह परियोजनाएं कनेक्टिविटी, जलापूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल प्रतिस्पर्धा-गतिविधि, सांस्कृतिक पुनरोत्थान के लिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सक्षम भारत की कल्पना को साकार करने में दिव्यांगजनों का भी बड़ा योगदान है। दिव्यांग प्रधानमंत्री जी द्वारा दिया गया शब्द है। इस आत्मीयता के माध्यम से दिव्यांगजनों के जीवन में आशा और उत्साह का संचार होने के साथ ही उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री के कर कमलों से यहां हजारों दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण का भी कार्यक्रम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि 11 वर्ष पहले अन्नदाता किसानों की क्या स्थिति थी। किसान खेती से पलायन करते थे, आत्महत्या के लिए मजबूर होते थे, लोगों के मन में व्यवस्था के प्रति खिन्नता थी परंतु 11 वर्ष में स्वायल हेल्थ कार्ड से लेकर प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, बीज को बाजार तक पहुंचाने की व्यवस्था आदि के साथ ही जो ईकोसिस्टम बनाया गया है, उसका परिणाम है कि यूपी के भी करोड़ों किसान इन योजनाओं से जु़ड़कर आत्मनिर्भर व विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपना योगदान देने को तैयार हैं। देश के लगभग 10 करोड़ किसानों को यह सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री ने काशी को चुना है। प्रदेश के 2.30 करोड़ और काशी के 2.21 लाख परिवार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त प्राप्त कर रहे हैं।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंच से पांच दिव्यांगों को ऐसे आधुनिक उपकरण दिए जिससे उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी। दृष्टिबाधित छात्रा सुश्री बबली कुमारी को लो विजन चश्मा देकर उन्होंने बातचीत की। इसके अलावा संतोष कुमार पांडे, विकास कुमार पटेल, किशन जी तथा सीता कुमारी पाल को भी उपकरण प्रदान किया। वहीं उपकरण जिले के दिव्यांगों को दिए जा रहे हैं। अब तक यह उपकरण बहुत महंगे होने के कारण आम लोगों की पहुंच में नहीं थे।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, प्रदेश के वित्त मंत्री एवं वाराणसी प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, प्रदेश के केबिनेट मंत्री अनिल राजभर,राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मेयर अशोक तिवारी, जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुनील पटेल, विधायक सुशील सिंह, भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल,एमएलसी अश्वनी त्यागी,पुर्व विधायक जगदीश पटेल, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, पुर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह, राजेश राजभर, अनिल श्रीवास्तव, राम प्रकाश दुबे, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,देवेंद्र सिंह,अनिल श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह गौतम, हर्षवर्धन सिंह,सुरेश सिंह, जगदीश त्रिपाठी, संजय सोनकर, शैलेंद्र मिश्रा,सीअरविन्द पांडेय, मधुकर चित्रांश, गौरव राठी, संदीप केशरी, अरविंद सिंह, महेन्द्र सिंह गौतम, शैलेष पांडेय, वंश नारायण पटेल, पवन सिंह, जेपी सिंह, अशोक पाण्डेय, कुसुम पटेल, डॉ वीणा पाण्डेय, पंकज चतुर्वेदी, विनय मोर्या, देवेंद्र मोर्या, सुधीर सिंह सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

