
वाराणसी कृषक उत्पादक संगठन एवं औद्यानिक विपणन सहकारी समिति लिमिटिड,टिकरी वाराणसी द्वारा नवीन मंडी स्थल पहाड़िया में संगठन के संरक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन के किसानों के उत्कृष्ट उत्पादों के विपणन, प्रचार- प्रसार एवं निर्यात संवर्धन हेतु कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय में वाराणसी के एफ०पी०ओ० के गुणवत्तायुक्त उत्पाद विपणन हेतु रखे जाएंगे साथ ही मंडी से जुड़े छोटे किसानों को निर्यात क्षेत्र से जोड़ कर शशक्त करने का कार्य किया जाएगा। कार्यालय में भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं से किसानों को लाभान्वित करने हेतु प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं अनुदान दिलाने का कार्य भी कराया जाएगा। कार्यक्रम में प्रवीण सिंह एवं उनकी टीम ने प्रतिभाग किया साथ ही संगठन के अध्यक्ष अमित सिंह मौजूद रहे एवं राकेश दुबे, ब्रजेश अस्थाना, संगीता, तुषार कान्त, सतीश पाल, मनोज, शुभम आदि किसान भी मौजूद रहे।