दक्षता परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले श्रमिक अपने पहचान पत्र के साथ 02 दिवस में साथ कार्यालय अपर श्रमायुक्त, नाटी इमली में सम्पर्क कर अपना परिणाम ज्ञात कर लें
जो श्रमिक पूर्व में इजराइल जाने के सम्बन्ध में अपना पंजीकरण नहीं कराया है, वह अपने पहचान पत्र के साथ श्रम कार्यालय से तत्काल सम्पर्क करें
वाराणसी। शासन एवं श्रमायुक्त, उ०प्र० द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 23 से 30 जनवरी के मध्य आई०टी०आई० परिसर अलीगंज लखनऊ में इजराइल जाने हेतु इच्छुक श्रमिकों का दक्षता परीक्षण आयोजित किया गया था। उक्त परीक्षण में वाराणसी जनपद से चयनित श्रमिकों की सूची जनपद के श्रम कार्यालय में उपलब्ध करा दी गयी है।
उक्त जानकारी देते हुए उप श्रमायुक्त धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दक्षता परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले श्रमिक अपने पहचान पत्र के साथ 02 दिवस में साथ कार्यालय अपर श्रमायुक्त, नाटी इमली में सम्पर्क कर अपना परिणाम ज्ञात कर लें, जिससे चयनित श्रमिकों का मेडिकल टेस्ट एवं पुलिस वेरीफिकेशन एवं अन्य कार्यवाही तत्काल पूर्ण करायी जा सके। इसके अतिरिक्त ऐसे अन्य श्रमिक जो कि इजराइल जाने हेतु इच्छुक हैं एवं जिन्होंने पूर्व में श्रम विभाग में इजराइल जाने के सम्बन्ध में अपना पंजीकरण नहीं कराया है, वह अपने पहचान पत्र के साथ अपने जनपद के श्रम कार्यालय से तत्काल सम्पर्क करें, जिससे फरवरी माह के अन्त में आई०टी०आई० परिसर, अलीगंज, लखनऊ में आयोजित होने वाले द्वितीय दक्षता परीक्षण में शामिल होने का अवसर उन्हें प्राप्त हो सके। पूर्व में दक्षता परीक्षण दे चुके श्रमिकों को किसी भी दशा में पुनः अवसर नही दिया जाएगा।