मां मारुका देवी के भव्य श्रृंगार एवं भंडारे में उमड़ा भक्तों का सैलाब

Shiv murti

वाराणसी के चांदपुर चौराहे स्थित मां मारुका देवी मंदिर में सोमवार की शाम भव्य श्रृंगार एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन के चलते मंदिर परिसर पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। माता रानी के अलौकिक श्रृंगार के दर्शन हेतु दूर-दराज़ से भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

शाम 3 बजे से प्रसाद वितरण की शुरुआत हुई, जिसे श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव से ग्रहण किया। मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिरस में सराबोर हो गया। इस आयोजन में मुख्य पूजन का कार्य पुजारी अमरनाथ द्वारा राजेश पटेल से संपन्न करवाया गया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। मौके पर रोहनिया एसीपी, थाना मंडुवाडीह और लोहता थाने की पुलिस फोर्स तैनात रही। साथ ही किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ भी मौजूद थीं।

सभी श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्वक दर्शन किए और माता रानी से सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजन पूरी तरह सफल और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिससे भक्तगणों में विशेष उत्साह और श्रद्धा देखने को मिली।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti