magbo system

काशी में चंद्रग्रहण की पहली झलक: आस्था और विज्ञान का संगम

वाराणसी। काशी की पावन धरा पर वर्ष 2025 का पहला चंद्रग्रहण आस्था और विज्ञान का अनूठा संगम लेकर आया। शनिवार की शाम जब आसमान में धीरे-धीरे चंद्रग्रहण की छाया दिखनी शुरू हुई, तो घाटों और मंदिरों से मनमोहक दृश्य दिखाई दिया।

खगोलप्रेमी अपने कैमरों में इस अद्भुत क्षण को कैद करने में जुटे रहे, वहीं श्रद्धालु मंदिरों और घरों में प्रार्थना, जप और ध्यान में लीन हो गए। मान्यता है कि ग्रहण के दौरान मंत्र जाप और ध्यान का विशेष महत्व होता है, जिससे आत्मिक शांति और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होता है।

वाराणसी के घाटों पर बड़ी संख्या में लोग जुटे और इस अलौकिक नजारे के साक्षी बने। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी की निगाहें आसमान की ओर टिकी रहीं। गंगा आरती के दौरान भी श्रद्धालुओं ने ग्रहण के समय विशेष प्रार्थनाएं कीं।

काशी जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक नगर में चंद्रग्रहण का यह दृश्य केवल खगोल विज्ञान का नहीं बल्कि अध्यात्म का भी एक अद्भुत अनुभव बन गया। यह क्षण सचमुच आस्था और विज्ञान के मेल का जीवंत उदाहरण साबित हुआ।

खबर को शेयर करे