RS Shivmurti

काशी सांसद रोजगार मेला में प्रमाण पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

काशी सांसद रोजगार मेला में 15187 नवयुवक हुए सेवायोजित

RS Shivmurti

मेला में सर्वाधिक सेलरी पाने वाले अभ्यर्थी मीनल ओझा, डिप्टी ब्रांच मैनेजर के पद पर (420000 per annum) व राज तिवारी, सेल्स मैनेजर के पद पर (420000 per annum) मो. नंबर 8318196740 हुआ चयन

क्लिंटन जिओ इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 220 तथा रास्तंत लखनऊ ने 144 अभ्यर्थियों को अपने यहां सेवायोजित कर सर्वाधिक अभ्यर्थियों को रोजगार दिया

नौकरी पाने के बाद नवयुवकों ने पीएम मोदी व सीएम योगी को धन्यवाद ज्ञापित किया

रोजगार मेले के माध्यम से हम युवाओं को सिर्फ नौकरी ही नहीं आत्मसम्मान और आत्मनिर्भता का भाव भी मिल रहा है-अभ्यर्थी

        वाराणसी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौंदी में आयोजित काशी सांसद रोजगार मेला में रविवार को उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सेवायोजित हुए अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिए। जिसे प्राप्त करते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। दो दिवसीय काशी सांसद रोजगार मेला में कुल 371 कंपनियों के प्रतिनिधि तथा 24722 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुल 15187 अभ्यर्थी सेवायोजित हुए।
  आईटीआई, करौंदी में काशी सांसद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। 4-5 जनवरी को दो दिवसीय रोजगार मेला में 15 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया। जिसके सापेक्ष 15187 अभ्यर्थी सेवायोजित हुए। रोजगार मेला में 371 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे। इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था रही। रोजगार मेले में सर्वाधिक रोजगार देने वाली कंपनी में प्रमुख रूप से क्लिंटन जिओ इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 220 तथा रास्तंत लखनऊ ने 144 अभ्यर्थियों को अपने यहां सेवायोजित किया। इसके अलावा रोजगार मेला में सर्वाधिक पैकेज देने वाली कंपनी HDFC Bank (420000 per annum), Saundarya Beauty Studio, Varanasi (420000 per annum) रही। रोजगार मेला में सर्वाधिक सेलरी पाने वाले अभ्यर्थी मीनल ओझा, डिप्टी ब्रांच मैनेजर के पद पर (420000 per annum) मो. नं. 8115976147, राज तिवारी, सेल्स मैनेजर के पद पर (420000 per annum)मो. नंबर 8318196740 हैं।
   काशी सांसद रोजगार मेला के दूसरे दिन रोजगार प्राप्त कर चुके लाभार्थियों ने वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस पहल से युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। इसके लिए अभ्यर्थियों ने पीएम मोदी एवं सीएम योगी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किये। अभ्यर्थियों ने विशेष रूप से रोजगार मेला के आयोजन के संबंध के कहा कि इस रोजगार मेले के माध्यम से हम युवाओं को सिर्फ नौकरी ही नहीं आत्मसम्मान और आत्मनिर्भता का भाव भी मिल रहा है।
     काशी सांसद रोजगार मेले में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के साथ ही संसदीय जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी शिवशरण पाठक, काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, जगदीश त्रिपाठी, राहुल सिंह, अरविन्द सिंह, संजय सोनकर, गीता शास्त्री, अशोक यादव, संदीप रघुवंशी, शैलेन्द्र मिश्रा, फौजदार पाल, छती यादव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े -  एनडीआरएफ महानिदेशक करेंगे वाराणसी का दौरा
Jamuna college
Aditya