RS Shivmurti

रिंग रोड रखौना का निकासी मार्ग बना डेंजर जोन अचानक मोड़ बनाये जाने से आये दिन लोग हो रहे हादसे का शिकार,स्पीड कंट्रोल नही हुआ तो हो जायेगी बड़ी घटना

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रिंग रोड पर बनाये गए निकासी मोड़ का एनएचआई के आला अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर सही करने की राहगीरों ने किया माँग कराया ध्यान आकृष्ट

RS Shivmurti

मिर्जामुराद:-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत रखौना गाँव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग से लगायत व ऊपर से बीते कई वर्ष पूर्व रखौना वाया हरहुआ-आजमगढ़ रिंग रोड का लोकार्पण वाराणसी के सांसद व भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था,वैसे तो यह प्रोजेक्ट तत्कालीन भूतल परिवहन मंत्री राजनाथ सिंह के समय मे बनाया गया था लेकिन 2004 में सरकार बदलते ही यह योजना ठंडे बस्ते में चली गयी थी लेकिन जब वर्ष 2014 में भाजपा सरकार वापस आई तो इस प्रोजेक्ट पर एक बार फिर से ध्यान दिया गया और शहर को जाम मुक्त करने के उद्देश्य से रिंग रोड बनाने के योजना पर युद्धस्तर से काम हुआ और पीएम के हाथों रखौना वाया हरहुआ आजमगढ़ रिंग रोड का लोकार्पण भी हुआ लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा रखौना के समीप निकासी मार्ग को अचानक मोड़ कर बना दिया जाना इन दिनों हादसों को दावत देते नजर आ रहा है,हरहुआ के तरफ से आप अगर अपनी वाहन लेकर रखौना के तरफ आ रहे है और रिंग रोड से राष्ट्रीय राजमार्ग मिर्जामुराद या राजातालाब के तरफ जाने के लिए जैसे ही नीचे उतरने के लिए अपने स्टेरिंग को घुमाएँगे तो आपके सामने अचानक मोड़ आ जायेगा जब तक आप सम्भालने की कोशिश करेंगे तब तक सड़क हादसे का शिकार आप हो जाएंगे यही नही इन दिनों आये दिन कार सवार,भारी वाहन ट्रक,कन्टेनर, हाईवा वाले लड़ते लड़ते बच जाए रहे है सब लोग मोड़ गलत बनाये जाने की बात करते नजर आ रहे थे और एनएचआई सहित जिला प्रशासन के जिम्मेदार आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रिंग रोड के निकासी मार्ग (अचानक मोड़) का निरीक्षण कर सही कराने का माँग किया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निकासी मार्ग मोड़ के समीप एक निजी विद्यालय के पास आकर बनने वाला था जिसकी पैमाइश व अधिग्रहण भी विभाग द्वारा किया जाना बताया गया लेकिन आखिर किस कारण मोड़ निजी विद्यालय के समीप न बनकर अचानक मोड़ बना दिया गया यह सवाल समझ के परे है इस पर विभाग को ध्यान देने की अत्यंत आवश्यकता है।

इसे भी पढ़े -  दिवाली के बाद अब छठ पूजा के लिए में टिकट की मारामारी हुई शुरू
Jamuna college
Aditya