RS Shivmurti

समिति के पूर्व सचिव के गबन के मामले का होगा जांच

खबर को शेयर करे


किसानों की ओर से सचिव को बकाया देने के बाद भी बैंक में है कर्जदार


धीना।
बरहनी विकास खंड के डिग्घी व पिपरी भैंसा समिति के पूर्व सचिव की ओर से किसानों के गबन धन का जांच होने जा रहा है।इसके लिए उप आयुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता वाराणसी मंडल वाराणसी ने क्षेत्रीय सहायक आयुक्त एवं निबंधक(उपभोक्ता) सहकारिता वाराणसी मंडल को निर्देशित किया है कि 15 दिनों में जांच कर आख्या प्रस्तुत करें।ताकि अग्रिम कार्रवाई किया जा सके।
पिपरी भैंसा समिति अध्यक्ष डॉ वेदव्यास राय ने बताया कि सेवानिवृत्ति सचिव पिपरी भैंसा जामवंत शर्मा निवासी सिकंदरपुर चकिया ने अपने नियुक्ति के समय वर्ष 2018-19 में न्यायपंचायत पिपरी भैंसा समिति के बकायेदार किसानों से धन की वसूली कर ली है।बावजूद उस धन को जिला सहकारी बैंक वाराणसी शाखा कमालपुर में नहीं जमा किया गया।जिससे न्यायपंचायत पिपरी भैंसा समिति में आने वाले ग्रामसभाओं कसवड, कवरुआ, जोगवा, पिपरी भैंसा, पसाई, देवकली के किसानों का आर्थिक शोषण हुआ।उन पर बैंक के ब्याज का बोझ दिनप्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।किसान सन्तकुमार पांडेय, सुदामा गुप्ता, अवध नारायण राय, अर्जुन राय, अभय नारायण राय, बृजनाथ राय आदि को समिति व बैंक से जब बकाया नोटिस निर्गत की गई तो किसानों ने अपने जमा पर्ची को समिति के वर्तमान सचिव राजकुमार सिंह को दिखाया जो कूटरचित ज्ञात हुई।फोन पर जामवंत शर्मा से वार्ता करने पर वह किसानों को पिछले 2 वर्षों से पैसा ब्याज के साथ जमा करने का मात्र आश्वासन दिया जा रहा है।इससे किसान अपनी समस्या को लेकर काफी परेशान है।इस मौके पर अरविंद सिंह, रविंद्र त्रिपाठी उर्फ बड़े तिवारी, प्रेमशंकर राय, रमेश राय, पप्पू यादव आदि रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  गांव में जलभराव की समस्या: अतिक्रमण बना बाधा
Jamuna college
Aditya