नौरंगाबाद प्रधान के पौत्र की गुमशुदगी: पुलिस और परिजनों द्वारा जारी है खोज

खबर को शेयर करे

कमालपुर सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव में ग्राम प्रधान अरशद अंसारी का पांच वर्षीय पौत्र मंजर अली पिछले दो दिनों से लापता है। रविवार, 3 मई 2025 को सुबह करीब 10 बजे मंजर अली घर के बाहर खेल रहा था, लेकिन अचानक वह गायब हो गया। प्रधान अरशद अली ने इस घटना की जानकारी सकलडीहा कोतवाली पुलिस को दी, और इसके बाद से पुलिस और परिवार के सदस्य बच्चे की खोज में जुटे हुए हैं।

सकलडीहा पुलिस ने सोमवार को खोजी कुत्ते का उपयोग किया, जो बच्चे के घर में रखे चप्पल को सूंघते हुए हेतमपुर कंपोजिट विद्यालय तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद कुत्ता वहीं रुक गया। कुत्ते के द्वारा मिल रहे सीमित सुराग के बावजूद अभी तक बच्चे का कोई ठोस पता नहीं चल सका है।

इस मामले में सांसद वीरेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद राम किशुन यादव, सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर और प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश सिंह सहित कई नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलने के लिए मौके पर पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया। इन नेताओं ने पुलिस अधीक्षक चंदौली से भी वार्ता की, ताकि बच्चे की खोज के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

पुलिस ने सीसी कैमरों और अन्य तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए जांच की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही इस मामले को सुलझाने की दिशा में काम कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी हरिनाथ पटेल ने कहा कि इस मामले में एक टीम बनाकर काम किया जा रहा है, और बहुत जल्द बच्चे को बरामद किया जाएगा।

इसे भी पढ़े -  लक्ष्मणगढ़ गांव में खूंखार भेड़िया का आतंक: सात लोग घायल, बकरी पर भी हमला

इस घटनाक्रम से गांव में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है, और बच्चे के परिवार को सांतवना देने के लिए आसपास के लोग भी मदद कर रहे हैं। हालांकि पुलिस के प्रयासों और स्थानीय सहयोग से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बच्चा सुरक्षित मिल जाएगा।

सभी सुरक्षा एजेंसियां और परिजन एकजुट होकर मंजर अली के लापता होने की गुत्थी सुलझाने में लगे हैं, और बच्चे के सकुशल वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।

अवधेश राय धीना