कमीशन की भेंट चढ़ा सैयदराजा-जमानियां हाइवे मरम्मत कार्यसपा के राष्ट्रीय सचिव ने सैयदराजा विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

खबर को शेयर करे


चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू में सैयदराजा-जमानियां नेशनल हाइवे-24 के मरम्मत कार्य पर सवाल खड़े किए। कहा कि उक्त परियोजना कमीशन की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक सुशील सिंह के लोगों ने गुड़गांव की कम्पनी को काम करने से रोका। ऐसे में पिछले तीन माह से उक्त नेशनल हाइवे लोगों के लिए खतरनाक और जानलेवा बनी हुई है क्योंकि मरम्मत के नाम पर सड़क की ऊपरी परत को मशीन से हटा दी गई है।
इस दौरान सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि 56 किलोमीटर नेशनल हाइवे-24 का मरम्मत कार्य 53 करोड़ में किया जाना है, जिसका ठेका गुड़गांव की कम्पनी को मिला है। उक्त कम्पनी के कर्मचारियों ने सड़क मरम्मत कार्य शुरू किया तो स्थानीय विधायक के लोगों ने कमीशन की खातिर काम को रुकवा दिया। बताया कि जब उक्त स्टेट हाइवे था तो स्थानीय विधायक के लोगों ने सड़क का निर्माण कराया था, लेकिन अब नेशनल हाइवे होने के कारण ठेका नहीं मिला तो कमीशन का खेल खेला जा रहा है। इसी कारण कम्पनी पिछले तीन महीने से काम को रोके हुए है, जिससे सड़क की उपरी परत हटा लिए जाने से खासकर बाइक व साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। तीन महीने में सैकड़ों लोगों को चोटे आ चुकी हैं। बावजूद इसके स्थानीय विधायक के द्वारा सड़क मरम्मत कार्य को शुरू नहीं होने दिया गया। यह सबकुछ कमीशन के लिए किया जा रहा है। कहा कि स्थानीय जनता जिन्होंने अपना अपना वोटर देने का काम किया उनके हित में सड़क के मरम्मत कार्य को शुरू कराएं। चेताया कि यदि सड़क का मरम्मत कार्य 15 दिनों में शुरू नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को भी सड़क पर हो रहे हादसों को संज्ञान में लेते हुए तत्काल मरम्मत कार्य शुरू कराने की बात कही है। यह भी कहा कि यदि कोई हादसा होता है तो उसके लिए विभागीय अफसर जिम्मेदार होंगे।

इसे भी पढ़े -  अजब प्रेम की गजब कहानी: दो युवतियों ने की शादी, पुलिस ने बरामद कर परिवार को सौंपा
Shiv murti