
रोहनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी अंतर्गत मिल्कीचक स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर शनिवार को दोपहर मे एक वृद्ध महिला के गले से चेन खींचकर बाइक सवार दो युवक फरार हो गये। घटना की जानकारी देते हुए पीड़िता प्रवेश सिंह निवासीनी बढ़ैनी कला ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब 10 बजे राजातालाब बाजार से पूजा के लिए फल सामग्री लेकर अपने पति विनोद सिंह के साथ बाइक से घर जा रही थी इसी बीच मोहन सराय अदलपुरा रोड स्थित मिल्कीचक रेलवे ओवर ब्रिज पर दो युवको मौका मिलते ही बाइक के पीछे बैठे युवक ने गले से सोने की चेन खींच मौके से फरार हो गये। पीड़िता के अनुसार चेन की कीमत करीब दो लाख पच्चास हजार रुपये बताई जा रही है।पीड़िता ने बताया कि उनके पति विनोद सिंह घर पर ही रहते हैं पीड़िता प्रवेश सिंह निवासी बढ़ैनी कला वर्तमान में आराजी लाइन ब्लॉक पर आगनवाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं|घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे मोहनसराय चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने घटना स्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए खोजबीन शुरू कर दी।