6 लेयर सिक्योरिटी, SPG, NSG, CISF और ATS ने संभाला मोर्चा; 570KM सीमा सील~~~~~
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में अब तक की सबसे बड़ी चाक चौबंद सुरक्षा की गई है। राम मंदिर परिसर में 6 लेयर की सिक्योरिटी की गई है। SPG, CISF, स्पेशल कमांडो, CRPF, NSG और ATS ने अयोध्या में मोर्चा संभाल लिया है। चप्पे-चप्पे पर कमांडो तैनात किए गए हैं। यूपी से लगी 570KM की सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। साथ ही सीमा भी सील कर दी गई है।
अयोध्या में एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कमांड कंट्रोल सिस्टम बनाया गया है। 1 हजार CCTV का नेटवर्क तैयार किया गया है। अयोध्या में 11 हजार जवान तैनात हैं। साथ ही, काशी-मथुरा में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।
SPG ने अयोध्या की सुरक्षा अपने हाथ में ली
अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था 16 जनवरी से SPG ने अपने हाथ में ले ली है। खामियों को दूर करने के लिए अयोध्या पुलिस की मदद ली जा रही है। मंदिर परिसर की सुरक्षा में स्पेशल कमांडो, CRPF और NSG की कंपनियां तैनात की गईं हैं। यूपी ATS और रैपिड एक्शन फोर्स भी अयोध्या में मुस्तैद है।
अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा CISF को सौंप दी गई है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने CISF के 250 जवानों और अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है।