36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी का 52वॉ संस्थापना दिवस काफी भव्य,हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर आज सुबह श्री राजेश कुमार – सहायक सेनानायक के द्वारा वाहिनी शस्त्रागार पर पूरे विधि -विधान के साथ शस्त्र पूजा
व हवन किया गया तथा पीएसी परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई. पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया. श्रीमान सहायक सेनानायक महोदय द्वारा बताया गया कि श्रीमान सेनानायक महोदय का अयोध्या राम जन्मभूमि में सुरक्षा ड्यूटी लग जाने के कारण इस बार वाहिनी संस्थापना दिवस पर लगने वाले मेले का कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया है. महोदय के वाहिनी आगमन पर मेले के कार्यक्रम को पूरे भव्यता के साथ संपन्न कराया जाएगा. इस अवसर पर
श्री कैलाशनाथ यादव -शिविरपाल
श्री भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे…