थार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर

खबर को शेयर करे

हादसे में एक युवक की मौत

आजमगढ़। जहानागंज थाना के शाहदरिया गांव में थार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहानागंज के शाहदरिया निवासी नीलेश यादव रविवार को किसी काम से पैतृक गांव वसारिकपुर गया था। रात 11 बजे के आसपास वह बाइक से वापस शाहदरिया लौट रहा था। इसी दौरान मऊ जिले के चिरैयाकोट की तरफ से आ रही थार वाहन ने नीलेश की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में नीलेश की मौके पर ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में महमूरगंज उपडाकघर नए भवन में हुआ शिफ्ट, लोगों को मिलेंगी क्षेत्र में ही डाकघर से संचालित सभी सुविधाएँ
Shiv murti