RS Shivmurti

डीडीयू अस्पताल के गेट पर ठेला-टैम्पो व ई-रिक्शा का आतंक

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मोटरसाइकिल स्टैंड के पास घरेलू सिलेंडरों का उपयोग, हादसा होने का खतरा

RS Shivmurti

नगर निगम में शिकायतों के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई

वाराणसी । पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के गेट पर ठेला, टैम्पो व ई-रिक्शा का जमावड़ा बना रहता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। नगर निगम ने गेट के पास खाली पड़ी जमीन पर मोटरसाइकिल स्टैंड का ठेका दिया है, जिसे शिव गंगा इंटरप्राइजेज चला रही है। ठेके के तहत स्टैंड मालिक को 26 हजार रुपये प्रतिमाह टैक्स चुकाना पड़ता है। लेकिन अवैध रूप से ठेले लगाने वालों की भीड़ ने गेट के सामने अतिक्रमण फैला दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि अवैध रूप से खड़े ठेले घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं। चूंकि पास में ही मोटरसाइकिल स्टैंड है, अगर कभी सिलेंडर से गैस लीक हुई, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय लोगों ने इस बात की शिकायत कई बार वरुणापार जोन के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने से रोष व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल गेट पर यातायात बाधित करने वाले अतिक्रमण को हटाया जाए और सिलेंडरों के अवैध इस्तेमाल पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।

इसे भी पढ़े -  चंदौली जिले में दहेज हत्या के आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई
Jamuna college
Aditya