RS Shivmurti

सड़क के आगे पटरिया पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को अभियान चलाकर समय-समय पर हटवाया जाता है-पुलिस उपायुक्त यातायात

खबर को शेयर करे
   वाराणसी। पुलिस उपायुक्त यातायात/लाइन्स कमिश्नरेट ने बताया कि पुलिस लाईन चौराहा से अर्दली बाजार की तरफ गोलघर कचहरी से आने वाली सड़क के आगे पटरियों पर स्थानीय दुकानदारों द्वारा किये जाने वाले अस्थाई अतिक्रमण को लगातार भ्रमणशील रहकर नगर निगम अतिक्रमण दस्ता, स्थानीय पुलिस चौकी अर्दली बाजार स्टाफ के साथ मिलकर हटाया जाता है, यातायात निरीक्षक सर्किल कैण्ट द्वारा भ्रमणशील रहकर तथा क्षेत्र की फैन्टम मोबाइल को निर्देशित कर सड़क के दोनों ओर की पटरियों को पैदल यात्रियों हेतु खाली कराया जाता है।
 उन्होने बताया कि पुलिस लाइन चौराहे से अर्दली बाजार को तरफ महावीर मंदिर मोड़ से आगे भोजुबीर की तरफ जिस ट्रक को जाना बताया गया है, स्पष्ट नहीं है। उल्लेखनीय है कि एफसीआई के ट्रक नियमानुसार अनुमति/पास प्राप्त कर शिवपुर स्टेशन से रैक से खाद्य एवं उर्वरक लोड कर 11 बजे से 17 बजे तक शिवपुर (तरना) से पहड़िया मण्डी आते-जाते रहते है। इन भारी वाहनों (ट्रको) के अतिरिक्त कोई भी भारी वाहन शहर क्षेत्र में लागू नो-इण्ट्री में प्रवेश नहीं होने दिया जाता है।यातायात सर्किल कैण्ट क्षेत्र में अवैध पार्किंग/नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर नो पार्किंग के चालान किये जाते है। यातायात निरीक्षक मुख्यालय कमिश्नरेट द्वारा क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर एवं फैण्टम मोबाइलों के जरिए यातायात का सुगम एवं सुचारू संचालन कराया जाता है। पाण्डेयपुर चौराहे पर नगर निगम द्वारा 03 आटो स्टैण्ड स्वीकृत है, जिसमें ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से वाहनों को पार्क कराया जाता है, जिस पर यातायात पुलिस द्वारा चालान एवं सीज की कार्यवाही की जाती है।
इसे भी पढ़े -  आगामी पूजनोत्सव को सफल बनाने हेतु अखिल भारतीय गोवर्धन पूजा समिति की बैठक
Jamuna college
Aditya