तेजस्वी यादव ने कहा

खबर को शेयर करे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में होने वाले रोड शो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बहुत अच्छा है वे(PM मोदी) 5 साल बाद फिर आ रहे हैं। नौकरी का एजेंडा उनको रोड पर ले आया है। जो सबसे सुरक्षित सीट बोलते थे उसमें भी आकर रोड शो करना पड़ रहा है। मैं कहता था चौकांने वाले नतीजे आएंगे। भाजपा की हालत बहुत बुरी है… भाजपा यहां से समाप्त हो गई है। हमने पहले भी कहा है सुन भाई सुन देश की धुन INDIA गठबंधन इज कमिंग ऑन फोर्थ जून।”

इसे भी पढ़े -  गांव चौपाल में सरकार गांवों तक जाकर लोगो की समस्याओं से अवगत होते हुए उसका वही गांवों में ही समाधान किया गया-पूनम मौर्या
Shiv murti