

एक कोचिंग टीचर द्वारा सात वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। मामला जिले के हल्दी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है। इस बीच, पुलिस ने पीड़ित बालक का मेडिकल परीक्षण कराया।

बताया जा रहा है कि आरोपी कोचिंग संचालित करता था, जहां सात वर्षीय मासूम भी पढ़ता था। शुक्रवार को बालक पढ़ने पहुंचा तो टीचर ने बहला-फुसलाकर उसके साथ अप्राकृतिक दुराचार किया। घर पहुंचने के बाद बालक ने मामले से परिजनों को अवगत कराया। पीड़ित बालक को लेकर थाने पहुंचे परिजनों ने तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।