RS Shivmurti

सैयद राजा नगर पंचायत चुनाव में शहनाज बेगम को भारी मतों से जीत दिलाए

खबर को शेयर करे

नगर पंचायत सैयद राजा के चुनाव में इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी शहनाज बेगम, जो कि जहांगीर हुसैन की पत्नी हैं, को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की गई है। शहनाज बेगम चेयरमैन पद की उम्मीदवार हैं और उनकी जीत को लेकर स्थानीय जनता में उत्साह देखा जा रहा है।

RS Shivmurti

इस संबंध में निवेदक शाहजहां खान शाही ने भी सैयद राजा के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक वोट डालकर शहनाज बेगम को जीत दिलाने में मदद करें। शाहजहां खान शाही ने कहा कि कांग्रेस को वोट देकर हम न केवल सैयद राजा की बेहतरी के लिए काम कर सकते हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र में विकास की गति को तेज कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शहनाज बेगम की जीत से क्षेत्र में एक नई दिशा मिलेगी और जनता को उनकी नीतियों से बेहतर शासन मिलेगा।

इस अपील के माध्यम से शाहजहां खान शाही ने क्षेत्रवासियों से इस चुनाव को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है और चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया है।

इसे भी पढ़े -  हिंगुतरगढ़ की बेटी, लखनऊ की पहचान: प्रिया सिंह गहरवार का 'पॉलिटिकल मसाला'
Jamuna college
Aditya