सफाईकर्मी की पत्नी ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

Shiv murti

वाराणसी।अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर बुधवार को आइएनडीआइए के वाराणसी संसदीय सीट से घोषित प्रत्याशी व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का चुनाव कार्यालय मंडुवाडीह थाने के समीप के एम लान में खुला। कार्यालय का उद्घाटन पिछले दिनों सीवर सफाई के दौरान दम तोड़ने वाले सफाईकर्मी स्व. घूरेलाल की धर्मपत्नी चंदा देवी ने किया।
इस कार्यालय से रोहनिया व सेवापुरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में गतिविधियों का संचालन होगा। इस दौरान सपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद चंदा देवी ने कहा कि जब मेरे पति के निधन के बाद मेरा मंगलसूत्र मुझसे दूर हो गया और मेरे बच्चों की
छत उनसे छिन गई तो कोई भाजपा नेता मेरे घर नहीं आया। सबसे पहले अजय राय घर पहुंचे। परिवार का दुःख साझा किया और आश्वासन दिया कि परिवार के साथ सदैव खड़े रहेंगे। मैं बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना
करती हूं कि वह अपने उद्देश्य में सफल हों। आइएनडीआइए प्रत्याशी अजय राय ने कहा कि आज श्रमिक दिवस है और कांग्रेस श्रमिकों के हक के लिए सदैव खड़ी है। बहन चंदा देवी का मंगलसूत्र प्रधानमंत्री के
संसदीय क्षेत्र में अव्यवस्था के कारण उजड़ा। अगर सेफ्टी किट रहता तो यह घटना नहीं हुई होती। कहा कि चंदा देवी के हाथों कार्यालय का शुभारंभ सौभाग्य का विषय है और यही मेरी ताकत है। अजय राय पूरे जीवन समाज के अंतिम पंक्ति के लिए हमेशा खड़े है और खड़े रहेंगे। इसके बाद सभी पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ व आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमा शंकर पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि रोहनियां व सेवापुरी विधानसभा के सभी जोन, सेक्टर व बूथ प्रभारियों के साथ पूर्व में कई बैठकें करके जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष ने किया तथा संचालन सपा जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट मौजूद रहे।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti