RS Shivmurti

आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर दो चौकी प्रभारियों के विरूद्ध की गई निलम्बन की कार्यवाही

खबर को शेयर करे

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल हुए सख्त

RS Shivmurti

वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा गई। शासन स्तर से आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतो के समयबद्ध निस्तारण हेतु 15 दिवस की समय सीमा तय की गई है। पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा शिकायतो के निस्तारण हेतु 10 दिवस का समय निर्धारित किया गया है। जिससे उच्चाधिकारियो द्वारा शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच की जा सके व शिकायतकर्ता से फीडबैक भी प्राप्त किया जा सके। उक्त समीक्षा के दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा यह पाया गया कि (1) उ0नि0 जय प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी भीटी थाना रामनगर (2) उ0नि0 नवीन चतुर्वेदी चौकी प्रभारी मच्छोदरी थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी के द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतो का समयबद्ध निस्तारण न कर अनावश्यक रुप से लंबित रखा गया। जनता की शिकायतो के निस्तारण में रुचि न रखने एवं शासन द्वारा निर्गत निर्देशो का सम्यक अनुपालन न करते हुये इनके द्वारा लापरवाही बरती गयी। पुलिस आयुक्त द्वारा इनके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही करते हुये बर्खास्तगी की कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस आयुक्त द्वारा अन्य थानाध्यक्ष/उप निरीक्षकगण को कड़े निर्देश दिये गये है कि जनता से प्राप्त प्रार्थना पत्रो पर समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्वक कार्यवाही न करने वाले दरोगाओ को विभाग से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा।

इसे भी पढ़े -  मुंबई से गुवाहाटी जा रही इंडिगो फ्लाइट की बांग्लादेश की राजधानी ढाका में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई हैं
Jamuna college
Aditya