RS Shivmurti

बरेका कर्मचारी क्लब में समर कैंप का आयोजन

खबर को शेयर करे

कर्मचारी क्लब , बनारस रेल इंजन कारखाना वाराणसी के प्रबंधन समिति द्वारा ‘समर कैंप आयोजन 25 मई से 22 जून 2024 तक किया जा रहा है। इसके अंतर्गत कर्मचारी क्लब के सदस्यगणों और उनके परिजनों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और से संबन्धित निम्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है । जिसके अंतर्गत
योगाभ्यास,मार्शल आर्ट (कराटे),आध्यात्मिक मार्शल आर्ट ,कैलिस्थेनिक्स , जुम्बा डांस ,वेस्टर्न डांस, फिटनेस क्लास,ड्राइंग एवं पेंटिंग, वैदिक गणित, अबेकस
इंडोर गेम,शतरंज
इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स,
हारमोनियम, तबला, ढोलक, गिटार एवं गायन प्रशिक्षण,
नेतृत्व विकास ,पब्लिक स्पीकिंग
सेमिनार- धन प्रबंधन, आदि।
दिनांक 25 मई 2024, शनिवार शाम 6:00 बजे समर कैंप का उद्घाटन विधिवत दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर बरेका के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ मिनहाज, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने उपरोक्त प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । इसके साथ ही कर्मचारी क्लब प्रबंधन समिति के सचिव मदन कुमार,कोषाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य कौशल चौरसिया, अमित कुमार, दिनेश प्रजापति, शशिज समीर, प्रदीप कुमार तिवारी की प्रशंसा की जिनके प्रयास से बरेका कैंपस के अंदर कर्मचारियों के बच्चों को इस प्रकार के उपयोगी प्रशिक्षण एक जगह उपलब्ध हो पा रहीं हैं ।
इस उद्घाटन समारोह में बच्चों के साथ-साथ सैकड़ो अभिभावक भी समारोह में उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सांसद मनोज तिवारी का डॉ. अशोक राय ने किया अभिनंदन
Jamuna college
Aditya