RS Shivmurti

नेहरू युवा केन्द्र चन्दौली द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

खबर को शेयर करे

नेहरू युवा केन्द्र चन्दौली के तत्वाधान में पं० कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय चन्दौली के सहयोग से दिनांक 24 अगस्त 2024 को जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश द्वारा किया गया, जिन्होंने रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया और युवाओं को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर, सैकड़ों युवाओं ने अपने रक्त समूह की जाँच करवाई और भविष्य में जरूरत पड़ने पर स्वैच्छिक रक्तदान की शपथ ली। शिविर के दौरान कुल 16 युवा और युवतियों ने 16 यूनिट रक्तदान कर समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

नेहरू युवा केन्द्र चन्दौली के उपनिदेशक श्री अनिल कुमार सिंह ने शिविर में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए युवाओं को स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नियमित रूप से रक्तदान करें और जरूरतमंद लोगों की मदद करें।

मुख्य अतिथि डॉ. सत्य प्रकाश ने अपने संबोधन में रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्थानीय रक्त भंडार में वृद्धि करना है। रक्तदान से दुर्घटना या आपातकाल की स्थिति में अनमोल जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने निःस्वार्थ भाव से रक्तदान करने वाले सभी युवाओं की सराहना की और उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से श्री पवन कुमार यादव, श्री संजय कन्नौजिया, श्री अशोक कुमार तिवारी, रूबी उपाध्याय सहित कई अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। शिविर के सफल आयोजन में ब्लड बैंक के प्रभारी श्री संजय कुमार और डॉ. दिनेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इसे भी पढ़े -  ट्रेलर पर लदी ट्रेन की बोगी हाइट गेज पर फंसी

अंत में, नेहरू युवा केंद्र की लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों और युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को धन्यवाद दिया।

Jamuna college
Aditya