
सीखी बॉक्सिंग और ताइक्वांडो खेलने की तकनीक
खेलों का शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान होता है- वल्लभाचार्य पाण्डेय
वाराणसी जिले के चौबेपुर में सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा बालिकाओं के लिए भंदहा कला कैथी में संचालित आशा अध्ययन केंद्र की 35 छात्राओं को खेल के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से गाजीपुर के गैबीपुर गाँव में स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकेडमी का भ्रमण कराया गया जहाँ इन छात्राओं ने ताइक्वांडो और बॉक्सिंग खेलने की तकनीक समझी और राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक खेल चुके अनेक खिलाड़ियों ने मिल कर उनके अनुभव जाने।
इस अवसर पर आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि जीवन में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही सामाजिक और मानसिक विकास के लिए भी खेलों का बहुत महत्व है, हमे किसी न किसी एक खेल को अवश्य खेलना चाहिए। गौतम स्पोर्ट्स अकेडमी के प्रबंध निदेशक एवं कोच अमित कुमार सिंह ने छात्राओं को बॉक्सिंग और ताइक्वांडो खेलने की तकनीक से परिचित कराते हुए कहा कि इन खेलों से फिटनेस के साथ ही विभिन्न सेवा क्षेत्रों में खेल कोटे से चयनित होने के अवसर मिल सकते हैं ।
इस अवसर पर रणवीर पाण्डेय, प्रदीप सिंह, जय हिन्द यादव, दीन दयाल सिंह, ज्योति सिंह, सौरभ चन्द्र आदि भी उपस्थित रहे।