RS Shivmurti

STF के हाथ लगी कामयाबी,मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा गिरफ्तार;एक और घोटाले से है कनेक्शन

खबर को शेयर करे

मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार.
पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कर परीक्षार्थियों को पढ़ाने वाले गिरोह के मुख्य आरोपित राजीव नयन मिश्रा को ग्रेटर नोएडा के परी चौक से गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार चल रहे अभिषेक की गिरफ्तारी को लेकर दबिश डाली जा रही है। मुख्य आरोपित राजीव नयन मिश्रा पुत्र दीनानाथ मिश्रा निवासी ग्राम अमोरा थाना मेज़ा प्रयागराज परी चौक ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया गया।

RS Shivmurti

नोएडा।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले का मुख्य आरोपित राजीव नयन मिश्रा को ग्रेटर नोएडा में परीचौक से मेरठ एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। एसटीएफ उसे लेकर मेरठ रवाना हो गई है।
इस मामले में अब भी फरार चल रहे अभिषेक की गिरफ्तारी को लेकर दबिश डाली जा रही है। मेरठ एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा पुत्र दीनानाथ मिश्रा प्रयागराज के अमोरा थाना के मेजा गांव का रहने वाला है। वह वर्तमान में 97 भरत नगर, जेके रोड, भोपाल में रहा था।
अभ्यर्थियों को दो शहरों में किया इकट्ठा
राजीव नयन मिश्रा ने गुरुग्राम के अलावा रीवा के एक रिसॉर्ट में अभ्यर्थियों को इकट्ठा कर पेपर पढ़वाया था। राजीव का एक साथी अभिषेक अभी भी एसटीएफ की पकड़ से दूर है, जिसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश डाली जा रही है।
बता दें कि पेपर लीक कांड में एसटीएफ की टीम गुरुग्राम के रिसॉर्ट मलिक सतीश धनखड़ के अलावा पांच आरोपितों को कंकरखेड़ा थाने से जेल भेज चुकी है, जिन्होंने अहमदाबाद से पेपर लीक किया था।

इसे भी पढ़े -  योगी के बुलडोजर नीति पर अखिलेश का तीखा हमला
Jamuna college
Aditya