3B Foundation द्वारा स्टेशनरी और स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

Shiv murti

आज दिनांक 6 जुलाई 2025 को 3B Foundation के Shiksha Sankalp अभियान के अंतर्गत सूर्य सरोवर (बी.एल.डबल्यू., वाराणसी) में 100 से अधिक ज़रूरतमंद बच्चों के बीच स्टेशनरी और स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में बच्चों को नोटबुक, पेन, पेंसिल, स्केल, रबर, बॉक्स, कटर के साथ-साथ नए स्कूल बैग भी वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा के संसाधनों से वंचित बच्चों को प्रोत्साहित करना और पढ़ाई के प्रति उनका आत्मविश्वास बढ़ाना था।

बच्चों के चेहरों पर दिखाई दी मुस्कान और उत्साह इस बात का प्रमाण था कि समाज की छोटी-छोटी मददें भी उनके लिए बड़ी उम्मीद बन सकती हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राखी रानी (संस्थापक, 3B Foundation), संस्था के सचिव शिवांश त्रिपाठी, संरक्षक चंद्रशेखर कुमार, ओमेगा प्लस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर कर्मराज सिंह, बीएलडब्लू के पीआरओ राजेश कुमार, खाना बैंक ट्रस्ट के फाउंडर अंकित त्रिपाठी, बिंदु सिंह, संतोष सिंह, गौरव श्रीवास्तव, नीतू भारती, राकेश विश्वकर्मा, प्रियंका बिंद, डिंपल कुमारी, सुनीता, आरती, आदि लोग उपस्थित रहे और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

3B Foundation शिक्षा, सेवा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्यरत एक सामाजिक संस्था है, जो Shiksha Sankalp, Project Aahaar और Project SHE जैसे अभियानों के ज़रिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti