
वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अर्पणा यादव सोमवार को वाराणसी पहुंचीं। उन्होंने सर्वप्रथम काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बाद अर्पणा यादव ने बनारस की गलियों और सड़कों पर पैदल घूमते हुए प्रसिद्ध चाट-कचौड़ी का आनंद लिया।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बीएचयू में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। उन्होंने कहा कि “सनातन जन जागरण बहुत जरूरी है, खासतौर पर बीएचयू के युवाओं के लिए। उन्हें भारत की चिंतन परंपरा और शंकराचार्य की फिलॉसफी को समझना और अपनाना चाहिए। काशी इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।”
अर्पणा यादव ने बताया कि कार्यक्रम के बाद वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा महादेव के दर्शन के लिए जा रही हैं। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “जब भी काशी आती हूं, महादेव के दर्शन किए बिना यात्रा अधूरी लगती है।”
वाराणसी की चाट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “लखनऊ से निकलने से पहले ही मन बना लिया था कि काशी पहुंचकर चार्ट वाले भंडार की चाट जरूर खाऊंगी। काशी का अपना अलग मिजाज है, यहां हर किसी को आनंद मिलता है।”
बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में सबका साथ, सबका विकास का जो संकल्प लिया है, उसी दिशा में बिहार का उत्थान भी होगा। उन्होंने कहा, “बिहार में अब कमल खिलेगा। जैसा अटल जी ने कहा था—‘सूरज उगेगा, अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा’, वही अब बिहार में होगा।”
अंत में उन्होंने कहा, “जनता ही जनार्दन है, जो जनता चाहेगी वही होगा। इस बार बिहार की जनता कमल का बटन दबाकर जवाब देगी।”
इस अवसर पर उनके छोटे भाई श्लोक बाजपेई भी मौजूद रहे।
