


उन्होंने सभी को 75 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी

वाराणसी- सुभासपा कार्यालय हाईवे मार्ग रोहनिया लठिया चौराहा पंचकोशी मार्ग 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष / पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव ने ध्वजारोहण किया । तथा सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश आज अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। किसी भी महत्त्वपूर्ण घटना की वर्षगाँठ हम सभी पूरे मनोभाव से मनाते हैं। देश की स्वतंत्रता की अगर बात हो तो यह सभी के लिए और महत्त्वपूर्ण हो जाता है। हमारी पूरी पहचान हमारी मातृभूमि से ही है। इस अवसर पर उन्होंने देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए बलिदान करने वाले अमर शहीदों और स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि हर साल हम लोग 26 जनवरी को भारत के एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोक तंत्रात्मक गणराज्य के रूप में स्थापित होने का पर्व है। यह दिन भारतीय लोकतंत्र का महापर्व है। जो अनेकता में एकता लिए भारत देश को एक सूत्र में बाधता है।भारत को सुदृढ़ नींव मिल चुकी है। यही सच्चे मायने में अमृत काल है। साथ ही यह हम सभी की सामुहिक जिमेदारी है कि त्याग और बलिदान से हमे जो लोकतंत्र का उपहार मिला है। वह लगातार मजबूत हो।इस अवसर पर प्रदेश पूर्वाचंल सगठन मंत्री राजेन्द्र पटेल, राजनाथ राजभर विधान सभा अध्यक्ष , कैलाश राजभर ,गणेश राजभर , सुरेंद्र यादव ,दयाशंकर यादव , टुन्नू यादव , अनुद यादव , सुरेन्द्र गोड़ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।