वाराणसी पहुंचते स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान निकाला

खबर को शेयर करे

रामनगर के साथ-साथ कचहरी स्थित सदर कार्यालय में भी रजिस्ट्री कराया जा सकेगा

    वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने मंगलवार को देर शाम लखनऊ से वाराणसी पहुंचने पर गत दिनों से चल रहे अधिवक्ताओं के हड़ताल को समाप्त कराए जाने के लिए सर्किट हाउस में अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना तथा गहन विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि रामनगर के साथ-साथ कचहरी स्थित सदर कार्यालय में भी रजिस्ट्री कराया जा सकता है। 
    मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि रामनगर में होने वाली रजिस्ट्री के लिए अधिवक्ताओं की मांग एवं अनुरोध को ध्यान में रखते हुए यह विकल्प दिया गया कि रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन के दौरान आवेदक रामनगर या कचहरी स्थित सदर कार्यालय को सेलेक्ट कर अपनी इच्छा के अनुसार संबंधित कार्यालय में रजिस्ट्री की कार्यवाही संपन्न कर सकता है।
     बैठक में बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह, बनारस बार के महामंत्री कमलेश यादव, महामंत्री सेंट्रल बार एसोसिएशन सुरेंद्रनाथ पांडे, पूर्व अध्यक्ष बनारस बार अनूप श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन अजय श्रीवास्तव, निवर्तमान अध्यक्ष बनारस बार रामप्रवेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन प्रभु नारायण पांडे, विवेक शंकर तिवारी, अध्यक्ष कमिश्नरी बार रविशंकर तिवारी, पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार अजय श्रीवास्तव, पूर्व महामंत्री सेंट्रल बार एसोसिएशन शशिकांत दुबे, एडवोकेट अमित कुमार पांडे वी एआईजी स्टांप धीरेंद्र कुमार सैनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े -  सियासी उठा-पटक के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फुल एक्शन में