RS Shivmurti

मेरे पति की हत्या हो सकती है: श्रीकला रेड्डी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

धनंजय सिंह की पत्नी और बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी ने जौनपुर में प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा-मेरे पति की हत्या हो सकती है। मेरे पति के ऊपर जिन लोगों ने एके-47 से जानलेवा हमला किया था। वे लोग सत्ता से सांठ-गांठ करके उनकी हत्या का प्रयास कर सकते हैं। उन्हें किसी और फर्जी मुकदमे में फंसा सकते हैं। क्योंकि, मेरे पति उस मामले में गवाह है, जिनकी गवाही से आरोपियों को सजा होनी तय है। इस दौरान श्रीकला ने किसी का नाम नहीं लिया।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग डरे हैं। यही वजह रही कि हाईकोर्ट के फैसले तक का इंतजार नहीं किया। मेरे मंगलसूत्र, मेरे सिंदूर, मेरे पति को आज दूसरे जेल में शिफ्ट कर दिया गया। आज मुझे और मेरे बच्चों को जान का खतरा है। हमें सुरक्षा दी जानी चाहिए। श्रीकला रेड्डी ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया।
हाईकोर्ट में धनंजय सिंह के वकील एसपी सिंह ने कहा-धनंजय सिंह चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसलिए विरोधियों ने साजिश के तहत उन्हें फंसाया है। पूर्व सांसद की सजा पर रोक लगाने के लिए वह जल्द सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। धनंजय सिंह जेल से छूटने के बाद पत्नी के लिए प्रचार कर सकेंगे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-2 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
Jamuna college
Aditya