
मिर्जामुराद। ब्रह्मराष्ट्र एकम् विश्व महासंघ ट्रस्ट द्वारा आयोजित “सनातन सद्भावना संकल्प यात्रा” मंगलवार को कछवांरोड (ठठरा) मैहर माता मंदिर से होते हुए श्री बाबा विश्वनाथ मंदिर के लिए निकला।इस दौरान काफी संख्या में सनातन धर्म से जुड़े लोग यात्रा में शामिल रहे व हर हर महादेव का उद्घोष करते रहे।यात्रा जब मिर्जामुराद बाजार में पहुंची तो बाजार में भाजपा के वरिष्ठ नेता व स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव सिंह गौतम व समाजसेवी विनीत त्रिपाठी के नेतृत्व में यात्रा में शामिल श्री श्री 1008 डॉ. सचिंद्रनाथ महाराज पीठाधीश्वर-श्रीकुल पीठ का फूल माला व अंगवस्त्र एवं मोमेंट देकर भव्य स्वागत किया गया।डॉ. सचिंद्रनाथ महाराज ने कहां की ये यात्रा तीन दिवस का जो बीते रविवार को प्रयागराज से चला था इस यात्रा का उद्देश्य है कि धर्म के पुनर्जागरण, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना की ऐतिहासिक मिसाल बनकर चल रहा है।यात्रा ने न केवल पगों का मार्ग तय किया, बल्कि ह्रदयों को जोड़ा, जातियों को मिलाया और राष्ट्र को एक नई दिशा देने का संकल्प लिया।हम जो अनेक हैं, वो सब एक हैं।धर्म की रक्षा, संस्कृति का संवर्धन और भारत को विश्वगुरु बनाना ही हमारा संकल्प है।”गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने का आह्वान कर इस यात्रा में गौ माता को “राष्ट्र माता” घोषित करने की मांग के साथ यह भी संकल्प लिया गया कि गौ हत्या को पूर्णतः रोका जाए, और गौ संरक्षण को धर्म, संविधान और राष्ट्रीय नीति से जोड़ा जाए।इस दौरान स्वागत करने वालों में प्रेम नाथ तिवारी, सूर्यप्रकाश, संजय मिश्रा, पवन त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, रविशंकर सिंह, अमृत लाल यादव, रोहित जायसवाल, अरविंद विश्वकर्मा, आदेश त्रिपाठी, आर्यन त्रिपाठी, कुशाग्र मिश्रा, चंदन गुप्ता, शेरू गुप्ता, प्रकाश कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।वही सुरक्षा को लेकर मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय, कछवांरोड चौकी प्रभारी गणेश पटेल, एसआई मधुसूदन त्रिपाठी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

