RS Shivmurti

बरेका में विभागीय चयन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र बनाने एवं उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में होने वाले अनियमितताओं पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

खबर को शेयर करे

केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा निवारक सतर्कता पर 16 अगस्त 2024 से 15 नवंबर 2024 तक तीन माह का अभियान चलाने के निर्देश के अनुपालन में बरेका में 29 अगस्त 2024 को एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में निवारक सतर्कता के साथ-साथ पूर्व के सतर्कता प्रकरणों की समीक्षा के उपरांत पाई गई अनियमितताओं पर विशेष व्याख्यान दिया गया।

RS Shivmurti

सेमिनार का विषय “विभागीय चयन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र बनाने एवं उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में होने वाली अनियमितताएं” रखा गया था। इस सेमिनार का आयोजन सतर्कता विभाग एवं कार्मिक विभाग के संयुक्त प्रयासों से किया गया। बरेका के कीर्ति कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री अंकुर चंद्रा, मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्री धर्मेंद्र कुमार, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी, एवं श्री श्याम बाबू, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (मुख्यालय) द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया। इस कार्यक्रम में बरेका के लगभग 40 अधिकारियों ने सहभागिता की।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी : सिकरौल में बनेगा ई-बस चार्जिंग स्टेशन, नगर आयुक्त ने भेजा प्रस्ताव
Jamuna college
Aditya