RS Shivmurti

श्री काशी विश्वनाथ धाम में हुई विशेष सफाई

खबर को शेयर करे

प्रधानमंत्री के आवाहन पर देशभर के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है| इस अभियान के तहत ही रविवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी सफाई अभियान चलाया गया| इस विशेष सफाई अभियान में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व धर्मार्थ मंत्री श्री नीलकंठ तिवारी जी की निर्देशन में मंदिर के आसपास सफाई और पोछा लगाने का कार्य किया गया| इसके अलावा मंदिर चौक श्री काशी विश्वनाथ धाम के भव्य प्रवेश द्वार से लेकर बांस फाटक तक अभियान चला| इस दौरान मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा मंदिर के ट्रस्टी श्री बृजभूषण ओझा, पंडित वेंकट रमन घनपाठी सहित सफाई कर्मी और कर्मचारियों ने इस विशेष अभियान का हिस्सा बन लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया |

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में हत्या के प्रयास का वाछिंत अभियुक्त के पैर मे लगी गोली/ गिरफ्तार, कब्जे से 01 पिस्टल, 01 खोखा कारतुस व 02 जिन्दा कारतुस बरामद।
Jamuna college
Aditya