magbo system

सपा कार्यकर्ता ने अनूठे अंदाज में मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन, दो सौ मीटर साष्टांग दंडवत कर संकटमोचन मंदिर में टेका मत्था

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन उनके समर्थकों ने अनोखे तरीके से मनाया। इस अवसर पर सपा युवजन सभा के प्रदेश महासचिव अजय फौजी ने दो सौ मीटर तक साष्टांग दंडवत करते हुए संकटमोचन मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और अखिलेश यादव की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

अजय फौजी के इस श्रद्धा और समर्पण से भरे प्रयास को देखकर स्थानीय लोग और श्रद्धालु भी हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जनहित की राजनीति करते हैं और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं। इसी भाव के साथ उन्होंने संकटमोचन हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर सपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और गरीबों को फल भी वितरित किए। कार्यकर्ताओं का कहना था कि अखिलेश यादव का नेतृत्व समाज के हर वर्ग के लिए हितकारी है और उनके जन्मदिन को समाजसेवा और आध्यात्मिक श्रद्धा के साथ मनाना हमारा कर्तव्य है।

कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई युवा भी मौजूद रहे।

खबर को शेयर करे