RS Shivmurti

विश्वनाथ धाम मे पर्ची शुल्क हटाने के लेकर मंडलायुक्त से मिले सपाई

खबर को शेयर करे

वाराणसी 19 अप्रैल विश्वनाथ धाम मंदिर मे वी वी आई पी दर्शन करने पर अतिरिक्त पर्ची शुल्क को लेकर सपाई आज वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा से उनके आवास मिले । सपा पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा के नेतृत्व मे सपाई मंडलायुक्त से मुलाकात कर कहा विश्वनाथ धाम मे कि प्रोटोकाल होने के वाबजूद वी वी आई पी दर्शन पूजन करने वालो श्रद्धालुओ को तीन सौ रुपए का अतिरिक्त पर्ची शुल्क अदा करने पर विश्वनाथ धाम मे दर्शन करने की अनुमती प्रदान की जाती है ।सपा नेता विष्णु शर्मा ने मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा से कहा कि विश्वनाथ मंदिर मे प्रोटोकाल के बाद भी तीन सौ रुपये की पर्ची काटी जाती है यह अव्यवहारिक है उन्होने कहा कि मंदिर प्रांगण मे अस्थाई कार्य करने वाले कर्मचारी श्रद्धालुओ से ठीक तरीके से व्यवहार नही करते है जिससे आम श्रद्धालुओ मे रोष व्याप्त है। सपा नेताओ की माॅग पर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने आश्वस्त किया कि जल्द ही अतिरिक्त पर्ची शुल्क हटाए जाने को लेकर बैठक मे चर्चा कर अवगत करा दिया जाएगा।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मिर्जापुरः ड्रमंडगंज वन क्षेत्र के बंजारी कला के मड़वा जंगल में एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है, जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Jamuna college
Aditya