RS Shivmurti

पुलिस चौकी सिधौना में नवनिर्मित भवन का फीता काटकर एसपी ने किया उद्घाटन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

गाजीपुर। थाना खानपुर क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी सिधौना में नवनिर्मित भवन, भोजनालय और आदर्श बैरक का भव्य उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सैदपुर, थाना प्रभारी खानपुर सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण करते हुए उनकी सराहना की और बेहतर कार्य व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है। नए भवन और बैरक से पुलिसकर्मियों को बेहतर आवास और कार्य सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उनकी कार्यक्षमता और मनोबल में वृद्धि होगी।
समारोह के दौरान स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।

RS Shivmurti

इसे भी पढ़े -  24 शिक़ायती पत्रों का निस्तारण
Jamuna college
Aditya