सोनू हत्याकांड के आरोपी ने किया सरेंडर
वाराणसी।मडुवाडीह के जलालीपट्टी में 22 मार्च की देर रात दूध व्यवसायी हिस्ट्रीशीटर सोनू यादव की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहे एक और अभियुक्त रवि पटेल उर्फ वीरू के कोर्ट में आत्मसमर्पण की सूचना है।ज्ञात हो कि बाइकसवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था और उसके बाद तमंचा लहराते हुए भाग निकले थे।मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनू यादव को हॉस्पिटल पहुंचाया था लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था ।मडुवाडीह थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय ने बताया कि
प्रकरण को लेकर सोनू के भाई राकेश यादव ने मंडुवाडीह थाने के हिस्ट्रीशीटर रवि पटेल उर्फ वीरू, उसके पिता बलवंता पटेल, भाई सुनील पटेल उर्फ बाबू, आनंद पटेल उर्फ गोलू व अभिषेक उर्फ कल्लू और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था।
इसमें सुनील पटेल, अभिषेक पटेल और अजीत पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि सुनील और अभिषेक के मंडुवाडीह थाने में आत्मसमर्पण करने की बात सामने आई थी।
थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय के मुताबिक फरार चल रहे आरोपी रवि पटेल उर्फ वीरू ने एक पुराने मुक़दमें में अपना जमानत तुड़वा कर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।पुलिस की अब तक की तफ्तीश के मुताबिक सोनू की हत्या का आरोपित मंडुवाडीह थाने के रवि के ऊपर 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं।