

भेलूपुर थाना क्षेत्र के शीलनगर तुलसीपुर महमूरगंज के एक घर में देह व्यापार की सूचना पर SOG-2 के जवानों ने एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में मारा छापा घर के अंदर से देह व्यापार में लिप्त 05 महिलाएं, 01 ग्राहक, संचालक टिंकू शर्मा व मकान मालिक कुंदन सिंह मौके पर मिले है, पुलिस ने सबको हिरासत में लिया है यूज्ड, अनयूज्ड कंडोम व अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं।

