वाराणसी में पूरे हफ्ते आकाश साफ रहेगा, बढ़ेगा तापमान

खबर को शेयर करे

पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने के बाद अब मौसम में बदलाव होगा। अगले एक सप्ताह तक आसमान साफ रहेगा। इस कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी।
रविवार देर रात बूंदाबादी करने के बाद बादल शांत हो गए। सोमवार सुबह 10 बजे के आसपास कुछ देर के लिए धूप निकली, उसके बाद पूरे दिन धूप व बादलों की लुकाछिपी चली। दिन में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही थी। दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 25.7 और रात का तापामन सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि आसमान साफ होने के बाद अब धीरे-धीरे तापमान बढ़ेगा।

इसे भी पढ़े -  वरुणा जोन में चला जबरदस्त चेकिंग अभियान