शमन मानचित्र आवेदन के संदर्भ में स्थल निरीक्षण किया गया

खबर को शेयर करे

आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा आवेदिका वर्तिका यादव w/o सुनील कुमार यादव, मौजा – सोयेपुर, परगना – शिवपुर, वार्ड – सारनाथ, नेट प्लॉट एरिया 636.448 वर्ग मीटर के प्राप्त शमन मानचित्र आवेदन के संदर्भ में स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने आवश्यक कार्रवाई हेतु जोनल अधिकारी को निर्देशित किया। मौके पर भवन स्वामी, जोनल अधिकारी और सहायक अभियंता सारनाथ भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय राष्ट्रीय "अखिलेश यादव" अध्यक्ष का जन्मदिन सोनभद्र के जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को मिष्ठान व फल देकर मनाया।