RS Shivmurti

शमन मानचित्र आवेदन के संदर्भ में स्थल निरीक्षण किया गया

खबर को शेयर करे

आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा आवेदिका वर्तिका यादव w/o सुनील कुमार यादव, मौजा – सोयेपुर, परगना – शिवपुर, वार्ड – सारनाथ, नेट प्लॉट एरिया 636.448 वर्ग मीटर के प्राप्त शमन मानचित्र आवेदन के संदर्भ में स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने आवश्यक कार्रवाई हेतु जोनल अधिकारी को निर्देशित किया। मौके पर भवन स्वामी, जोनल अधिकारी और सहायक अभियंता सारनाथ भी उपस्थित रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  रोडवेज कंडक्टर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, पारिवारिक विवाद बताया कारण
Jamuna college
Aditya