RS Shivmurti

श्यामनारायण DCP वरुणा-चंद्रकांत मीणा DCP क्राइम का चार्ज:

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

IPS प्रमोद कुमार को काशी और मनीष शांडिल्य डीसीपी गोमती, ह्नदेश कुमार डीसीपी यातायात
~~~
वाराणसी में मंगलवार को पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने स्थानांतरित होकर आए पुलिस अधिकारियों को तैनाती दी। कानपुर से आए IPS प्रमोद कुमार को डीसीपी काशी बनाया गया। 2015 बैच के IPS प्रमोद कुमार मूलत: दिल्ली के निवासी हैं। सिविल इंजीनियरिंग से बीई प्रमोद कुमार को 2020 में डीजी सिल्वर और 2023 में डीजी गोल्ड मेडल भी मिला। डीसीपी रामसेवक गौतम को कानपुर के लिए विदाई दी गई।
पुलिस कमिश्नर ने पुलिस आयुक्त अपराध श्याम नारायण सिंह को पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के साथ मुख्यालय का चार्ज भी दिया गया। IPS ह्देश कुमार को पुलिस उपायुक्त यातायात के साथ डीसीपी प्रोटोकॉल का अतिरिक्त चार्ज दिया गया। आईपीएस मनीष कुमार शांडिल्य को डीसीपी गोमती जोन के साथ डीसीपी पुलिस लाइन बनाया गया।

RS Shivmurti

चंद्रकांत मीणा को डीसीपी क्राइम बनाया

सीपी ने तेज तर्रार ADCP चंद्रकांत मीणा को पुलिस उपायुक्त क्राइम बनाया गया है। इसके अलावा चंद्रकांत मीणा ADCP काशी जोन का कार्यभार भी संभालेंगे। ADCP गोमती जोन सरवणन टी को अपर पुलिस आयुक्त वरुणा बनाया गया। वे ADCP क्राइम के तौर भी काम संभालेंगे। स्थानांतरित होकर आए आकाश पटेल को एडीसीपी गोमती जोन बनाया गया है।
इससे पहले कृष्ण कांत सरोज ने अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाॅल एवं मुख्यालय की चार्ज संभाल लिया है। एसीपी चेतगंज नीतू (IPS) अपर पुलिस उपायुक्त अभिसूचना/स्टाफ आफिसर के साथ पुलिस लाइन्स का भी चार्ज दिया गया है।

चार डीसीपी हुए थे ट्रांसफर

तबादला के दौरान वाराणसी कमिश्नरेट के 4 डीसीपी का स्थानांतरण कर दिया गया था। डीसीपी रामसेवक गौतम को कानपुर, डीसीपी ट्रैफिक विक्रांत वीर को 32वीं वाहिनी PAC लखनऊ, डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह को लखनऊ में पुलिस उपायुक्त, डीसीपी वरुणा अमित कुमार को एटीएस यूपी का एसपी बनाया गया था।

इसे भी पढ़े -  तीर्थंकर पार्श्वनाथ एवं चन्द्र प्रभु के जन्म कल्याणक पर भव्य शोभायात्रा निकली
Jamuna college
Aditya