RS Shivmurti

वाराणसी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

खबर को शेयर करे

वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर, लोहता के प्रांगण में दिनांक 24 अगस्त 2024, शनिवार को भव्य रूप से ‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी‘ का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय में सांस्कृतिक और धार्मिक माहौल बना रहा, जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण और राधा की सुंदर झांकियों से हुई। प्लेग्रुप और नर्सरी कक्षाओं के बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप में सजीव प्रस्तुतियां दीं। इसके साथ ही बच्चों ने एक विशेष नृत्य “राधा तेरी चुनरी” प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। बच्चों की मासूमियत और रंग-बिरंगी पोशाकों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

मुख्य आकर्षण के रूप में दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। बच्चों के बीच इस पारंपरिक खेल ने न केवल उनका मनोरंजन किया बल्कि टीम भावना और सहयोग का संदेश भी दिया। बच्चों के इस जोश को देख दर्शक भी झूम उठे।

विद्यालय के निदेशक श्री अमित पाण्डेय ने बच्चों की इस ऊर्जा और सृजनात्मकता की प्रशंसा की और कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी। प्रधानाचार्या श्रीमती मीना अवस्थी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और इस आयोजन को बच्चों के लिए एक अद्भुत अनुभव बताया। उपप्रधानाचार्य श्री ए0 के0 द्विवेदी और अन्य शिक्षकगण भी इस आयोजन में शामिल रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीना अवस्थी द्वारा दी गई।

इसे भी पढ़े -  उत्तर प्रदेश में डाकघरों से भी मिलेगा ई-स्टाम्प:
Jamuna college
Aditya